आप कुछ समय के लिए ग्रुप नोटिफ़िकेशन को म्यूट कर सकते हैं. आपको ग्रुप में आए मैसेज फिर भी मिलेंगे, लेकिन मैसेज मिलने पर फ़ोन वाइब्रेट नहीं होगा या किसी प्रकार की आवाज़ नहीं करेगा. म्यूट किए गए चैट्स पर भेजे गए मैसेज WhatsApp आइकन के बैज काउंट में तभी दिखाई देंगे जब आपको मेंशन करके मेसेज भेजा गया हो या जवाब दिया गया हो.