वैसे तो ग्रुप का कोई भी सदस्य ग्रुप का नाम, फ़ोटो, वर्णन बदल सकता है या ग्रुप में मैसेज भेज सकता है. लेकिन, ग्रुप का एडमिन चाहे तो ग्रुप की सेटिंग्ज़ को इस तरह से बदल सकता है कि केवल एडमिन ही ग्रुप की जानकारी एडिट कर सके या मैसेज भेज सके.
ग्रुप का नाम बदलने के लिए
WhatsApp ग्रुप चैट खोलें, फिर ग्रुप के नाम पर टैप करें.
या फिर चैट टैब में जाकर ग्रुप पर बाईं ओर स्वाइप करें. फिर अधिक > ग्रुप की जानकारी पर टैप करें.
ग्रुप के नाम पर टैप करें.
नया नाम दर्ज करें, फिर सेव करें पर टैप करें.
ग्रुप का नाम 25 अक्षरों से बड़ा नहीं हो सकता.
ग्रुप की फ़ोटो बदलने के लिए
WhatsApp ग्रुप चैट खोलें, फिर ग्रुप के नाम पर टैप करें.
या फिर चैट टैब में जाकर ग्रुप पर बाईं ओर स्वाइप करें. फिर अधिक > ग्रुप की जानकारी पर टैप करें.
कैमरा पर टैप करें.
नई फ़ोटो के लिए फ़ोटो रीसेट करें, फ़ोटो लें, फ़ोटो चुनें या इंटरनेट पर खोजें चुनें.
ग्रुप का वर्णन बदलने के लिए
WhatsApp ग्रुप चैट खोलें, फिर ग्रुप के नाम पर टैप करें.
या फिर चैट टैब में जाकर ग्रुप पर बाईं ओर स्वाइप करें. फिर अधिक > ग्रुप की जानकारी पर टैप करें.