WhatsApp ग्रुप में बदलाव कैसे करें
आमतौर पर, ग्रुप का कोई भी सदस्य ग्रुप में मैसेज भेज सकता है और ग्रुप की डीटेल्स जैसे कि ग्रुप का नाम, फ़ोटो या 'ग्रुप के बारे में' जानकारी बदल सकता है. ग्रुप एडमिन, ग्रुप की सेटिंग्ज़ को इस तरह बदल सकते हैं कि सिर्फ़ एडमिन ही ग्रुप की डीटेल्स एडिट कर पाएँ.
ग्रुप की डीटेल्स ऐसे बदलें
ग्रुप का नाम बदलने के लिए:
- WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें.
- या फिर, चैट टैब में जाकर ग्रुप पर बाईं ओर स्वाइप करें. इसके बाद, ज़्यादा
> ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें.
- या फिर, चैट टैब में जाकर ग्रुप पर बाईं ओर स्वाइप करें. इसके बाद, ज़्यादा
- ग्रुप के नाम पर टैप करें.
- नया नाम लिखें और सेव करें पर टैप करें.
- यह नाम 25 अक्षरों से बड़ा नहीं हो सकता.
ग्रुप फ़ोटो ऐसे बदलें
- WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें.
- या फिर, चैट टैब में जाकर ग्रुप पर बाईं ओर स्वाइप करें. इसके बाद, ज़्यादा
> ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें.
- या फिर, चैट टैब में जाकर ग्रुप पर बाईं ओर स्वाइप करें. इसके बाद, ज़्यादा
- कैमरा
पर टैप करें. - नई फ़ोटो लगाने के लिए फ़ोटो रीसेट करें, फ़ोटो लें, फ़ोटो चुनें, इमोजी और स्टिकर या वेब पर सर्च करें में से किसी एक को चुनें.
ग्रुप के बारे में लिखी हुई जानकारी ऐसे बदलें
- WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें.
- या फिर, चैट टैब में जाकर ग्रुप पर बाईं ओर स्वाइप करें. इसके बाद, ज़्यादा
> ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें.
- या फिर, चैट टैब में जाकर ग्रुप पर बाईं ओर स्वाइप करें. इसके बाद, ज़्यादा
- ग्रुप के बारे में लिखी गई जानकारी पर टैप करें.
- ग्रुप के बारे में कुछ नया लिखें और सेव करें पर टैप करें.