WhatsApp पर फ़ोटो और वीडियो कैसे एडिट करें
WhatsApp पर फ़ोटो और वीडियो को अपनी पसंद के हिसाब से एडिट करने के लिए आप उनमें स्टिकर, इमोजी, टेक्स्ट, फ़्री-हैंड ड्रॉइंग या फ़िल्टर जोड़ सकते हैं.
ध्यान दें: ये फ़ीचर्स सिर्फ़ iOS 10 या इसके बाद के वर्शन पर ही उपलब्ध हैं.
फ़ोटो और वीडियो एडिट करने के लिए:
- टेक्स्ट फ़ील्ड के बगल में मौजूद अटैच करें
पर टैप करें. - नई फ़ोटो खींचें या नया वीडियो बनाएँ या फिर कैमरा रोल में मौजूद कोई फ़ोटो या वीडियो चुनें.
- अपनी फ़ोटो या वीडियो एडिट करें.
फ़ोटो या वीडियो में इमोजी या स्टिकर जोड़ने के लिए:
- इमोजी
> स्टिकर या इमोजी पर टैप करें - आप अपनी पसंद के आइटम (स्टिकर या इमोजी) पर टैप करके उसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
- स्टिकर या इमोजी को हिलाने के लिए, उसे टैप करके दबाए रखें और फिर ड्रैग करें.
- चुने हुए स्टिकर या इमोजी को छोटा या बड़ा करने के लिए, उसे पिंच-इन या पिंच-आउट करें.
- स्टिकर या इमोजी को घुमाने के लिए उसे पिंच करके घुमाएँ.
फ़ोटो या वीडियो में टेक्स्ट जोड़ने के लिए:
- स्क्रीन पर सबसे ऊपर टेक्स्ट
पर टैप करें. - टेक्स्ट फ़ील्ड में जो आप लिखना चाहते हैं वह लिखें.
- टेक्स्ट का रंग चुनने के लिए, रंग चुनने वाले टूल पर ऊपर या नीचे स्लाइड करें.
- फ़ॉन्ट चुनने के लिए टेक्स्ट
पर टैप करें. फ़ॉन्ट चुनने के बाद अपनी उंगली उठा लें. - टेक्स्ट का आकार छोटा या बड़ा करने के लिए पिंच-इन या पिंच-आउट करें.
- टेक्स्ट को घुमाने के लिए उसे पिंच करके घुमाएँ.
फ़ोटो या वीडियो में ड्रॉ करने के लिए:
- ड्रॉ करें
पर टैप करें. - आप अपनी उंगली से फ़्री-हैंड ड्रॉइंग बना सकते हैं.
- रंग चुनने के लिए, रंग चुनने वाले टूल पर ऊपर या नीचे स्लाइड करें. आप ड्रॉ की जाने वाली हर लाइन के लिए अलग रंग चुन सकते हैं.
फ़ोटो या वीडियो में फ़िल्टर लगाने के लिए:
- फ़ोटो या वीडियो पर ऊपर की ओर स्वाइप करें.
- अपनी पसंद का फ़िल्टर चुनें.
एडिट्स को डिलीट करके फ़ोटो या वीडियो ऐसे भेजें
स्टिकर, इमोजी या टेक्स्ट को डिलीट करने के लिए, उन्हें स्क्रीन पर सबसे ऊपर की ओर बने ट्रैश कैन की तरफ़ ड्रैग करें और छोड़ दें. ड्रॉइंग डिलीट करने के लिए
मीडिया को एडिट करने के बाद
संबंधित रीसोर्स:
जानें कि iPhone पर मीडिया कैसे भेजते हैं