चैट साफ़ करने का तरीका
अगर आप चैट ‘हटाते’ हैं, तो इसका मतलब है कि चैट के अंदर के मैसेज हटा दिए जाएंगे. आप जो चैट हटाते हैं, वह चैट टैब से नहीं हटेगी.
किसी चैट या ग्रुप चैट को हटाना
- आप जिस चैट या ग्रुप चैट को हटाना चाहते हैं, चैट टैब में उस पर बाईं ओर स्वाइप करें.
- अधिक > चैट हटाएं पर टैप करें.
- तारे का निशान लगाए गए मैसेज को छोड़कर बाकी डिलीट करें या सभी मैसेज डिलीट करें पर टैप करें.
एक बार में सभी चैट हटाना
- WhatsApp की सेटिंग्स पर जाएं > चैट > सभी चैट हटाएं पर टैप करें.
- अपना फ़ोन नंबर दर्ज करें > सभी चैट हटाएं पर टैप करें.