किसी बिज़नेस को ब्लॉक या अनब्लॉक कैसे करें
अगर आप WhatsApp पर किसी बिज़नेस से मैसेज नहीं पाना चाहते, तो:
- बिज़नेस के साथ की गई चैट खोलें.
- बिज़नेस के नाम पर टैप करें, फिर ब्लॉक करें या बिज़नेस को ब्लॉक करें पर टैप करें.
WhatsApp पर बिज़नेस को अनब्लॉक ऐसे करें
- WhatsApp की सेटिंग्स पर जाएँ.
- अकाउंट > प्राइवेसी > ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट पर टैप करें.
- बिज़नेस का नाम चुनें, फिर अनब्लॉक करें या बिज़नेस को अनब्लॉक करें पर टैप करें.