ग्रुप में सदस्य जोड़ने और हटाने के बारे में जानकारी
अगर आप किसी ग्रुप के एडमिन हैं, तो आप उस ग्रुप में सदस्य जोड़ या हटा सकते हैं.
सदस्य जोड़ने के लिए:
- WhatsApp ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें.
- या फिर चैट टैब में ग्रुप को बाईं ओर स्वाइप करें. इसके बाद अधिक पर टैप करके ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें.
- सदस्य जोड़ें
पर टैप करें. - आप जिन कॉन्टैक्ट्स को ग्रुप में जोड़ना चाहते हैं उन्हें सर्च करें या चुनें.
- जोड़ें पर टैप करके जोड़ें पर टैप करें.
सदस्य हटाने के लिए:
- WhatsApp ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें.
- या फिर चैट टैब में ग्रुप को बाईं ओर स्वाइप करें. इसके बाद अधिक पर टैप करके ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें.
- उस सदस्य के नाम पर टैप करें जिसे आप ग्रुप से निकालना चाहते हैं.
- ग्रुप से निकालें पर टैप करके हटाएँ पर टैप करें.