ऑटोमेटिक डाउनलोड फ़ीचर कैसे सेटअप करें
WhatsApp आपके मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल करके फ़ोटोज़ को ऑटोमेटिकली डाउनलोड कर लेता है, ताकि आप नई फ़ोटोज़ आसानी से देख सकें. ऑडियो और वीडियो सिर्फ़ वाई-फ़ाई पर ऑटोमेटिकली डाउनलोड होंगे.
आप WhatsApp खोलने के बाद सेटिंग्ज़ में जाकर स्टोरेज और डेटा सेक्शन में अपनी प्राथमिकताएँ मैनेज कर सकते हैं. यहाँ आप चुन सकते हैं कि WhatsApp, फ़ोटो, ऑडियो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स को कब ऑटोमेटिकली डाउनलोड करे. हर तरह के मीडिया पर टैप करें और कभी नहीं, वाई-फ़ाई या वाई-फ़ाई और मोबाइल डेटा विकल्प चुनें.
ध्यान दें: कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के दौरान नेटवर्क में रुकावट होने की आशंका कम करने के लिए WhatsApp अन्य सर्विसेज़ से जुड़ रहा है. मोबाइल नेटवर्क में आ रही समस्याओं को कम करने के लिए हमने चुनिंदा क्षेत्रों में डॉक्यूमेंट, वीडियो और ऑडियो मैसेजेस को ऑटोमेटिकली डाउनलोड करना बंद कर दिया है.
कभी नहीं
मीडिया कभी भी ऑटोमेटिकली डाउनलोड नहीं होगा. आप जिस फ़ाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं आपको उस पर टैप करना होगा.
ध्यान दें: अगर आपने ऑटोमेटिक डाउनलोड सेटिंग्ज़ को कभी नहीं पर सेट किया है, तो आपके वीडियो ऑटोमेटिकली डाउनलोड नहीं होंगे. हालांकि, जब आप 'चलाएँ' बटन पर टैप करेंगे, तो वीडियो तुरंत चलना शुरू हो जाएगा और बैकग्राउंड में डाउनलोड होता रहेगा.
वाई-फ़ाई
जब आप किसी वाई-फ़ाई से कनेक्ट होंगे, तो मीडिया ऑटोमेटिकली डाउनलोड हो जाएगा, जैसे कि आपके घर का वाई-फ़ाई.
वाई-फ़ाई और मोबाइल डेटा
आप जब भी इंटरनेट से कनेक्ट होंगे तब मीडिया ऑटोमेटिकली डाउनलोड हो जाएगा.
अगर आप सीमित डेटा वाला प्लान इस्तेमाल करते हैं, तो हमारी सलाह है कि आप ऑटोमेटिक डाउनलोड फ़ीचर को सिर्फ वाई-फ़ाई पर सेट करें.
संबंधित रीसोर्स:
जानें कि Android डिवाइस पर ऑटोमेटिक डाउनलोड फ़ीचर कैसे सेटअप करें