WhatsApp के साथ Siri का इस्तेमाल कैसे करें
Siri, iOS में मौजूद पर्सनल असिस्टेंट है. आप Siri का इस्तेमाल WhatsApp मैसेज भेजने, WhatsApp कॉल करने या उन मैसेजेस को पढ़ कर सुनाने के लिए कर सकते हैं जिन्हें पढ़ा नहीं गया है.
ध्यान दें: ये फ़ीचर्स सिर्फ़ iOS 12 या इसके बाद के वर्शन पर ही उपलब्ध हैं.
Siri को ऐसे ऑन करें
- iPhone की
सेटिंग्ज़ > Siri और खोज पर जाएँ > “Hey Siri” के लिए सुनें या Siri के लिए साइड बटन दबाएँ को ऑन करें. - iPhone SE (2020), iPhone 8 और इसके बाद के मॉडल पर Siri के लिए होम बटन दबाएँ को ऑन करें.
- नीचे की ओर स्क्रॉल करें और WhatsApp पर टैप करें.
- "Siri से पूछें' के साथ उपयोग करें को ऑन करें.
iPhone X, XS, XS Max और XR पर आप साइड बटन को दबाए रखने से Siri को ऑन कर सकते हैं.
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Siri का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और Siri द्वारा भेजे गए डेटा को Apple कैसे मैनेज करता है, तो Apple Support वेबसाइट पर जाएँ.
ध्यान दें: जो मैसेजेस नहीं पढ़े गए हैं उनके साथ WhatsApp खोलने से नोटिफ़िकेशन बैज रीसेट हो जाएगा. ऐसे में Siri मानेगा कि पढ़ने के लिए कोई मैसेज नहीं है और उन्हें बोलकर नहीं पढ़ा जाएगा.