'डार्क मोड' से आप WhatsApp की थीम का रंग सफ़ेद से बदल कर काला कर सकते हैं और इसे आपके फ़ोन की सेटिंग्ज़ या कंट्रोल सेंटर में जाकर ऑन या ऑफ़ किया जा सकता है. इस फ़ीचर का इस्तेमाल iOS 13 और बाद के वर्शन पर किया जा सकता है.
फ़ोन की सेटिंग्ज़ से डार्क मोड ऑन करने के लिए:
iPhone की सेटिंग्ज़ खोलें > डिस्प्ले और ब्राइटनेस पर जाएँ.
प्रकटन में जाकर इन विकल्पों में से चुनें:
गहरा: 'गहरा मोड' ऑन करें.
हल्का: 'गहरा मोड' ऑफ़ करें.
ऑटोमैटिक: किसी खास समय पर 'गहरा मोड' ऑटोमैटिकली ऑन करें. सूर्यास्त से सूर्योदय तक चुनें या कस्टम शेड्यूल सेट करें.
कंट्रोल सेंटर से 'गहरा मोड' ऑन करने के लिए:
iPhone की सेटिंग्ज़ खोलें > कंट्रोल सेंटर > नियंत्रण कस्टमाइज़ करें पर जाएँ.
इसे कंट्रोल सेंटर में दिखाने के लिए शामिल करें फ़ीचर में डार्क मोड को जोड़ें.
कंट्रोल सेंटर खोलने के लिए:
iPhone X और नए मॉडल पर, स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने से नीचे की ओर स्वाइप करें.
iPhone 8 और पुराने मॉडल पर, स्क्रीन में नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
'डार्क मोड' को ऑन या ऑफ़ करने के लिए 'डार्क मोड' चिह्न पर टैप करें.