आप WhatsApp की सेटिंग्ज़ में अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो, नाम और विवरण को एडिट कर सकते हैं.
अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो एडिट करें
WhatsApp की सेटिंग्ज़ पर जाएँ.
अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
अगर आपने:
कोई प्रोफ़ाइल फ़ोटो नहीं लगाई है, तो फ़ोटो जोड़ें पर टैप करें. आप कैमरे से फ़ोटो ले सकते हैं या अपने “तस्वीर” ऐप में से फ़ोटो चुन सकते हैं.
पहले से प्रोफ़ाइल फ़ोटो लगाई हुई है, तो एडिट करें > एडिट करें पर टैप करें. आप फ़ोटो डिलीट कर सकते हैं, कैमरे से नई फ़ोटो ले सकते हैं या “तस्वीर” ऐप में से कोई फ़ोटो चुन सकते हैं.
अपना नाम एडिट करें
WhatsApp की सेटिंग्ज़ पर जाएँ.
अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करके अपने नाम पर टैप करें.
अपना नया नाम लिखें.
नाम 25 अक्षर से बड़ा नहीं हो सकता है.
आप इमोजी पर टैप करके इमोजी भी जोड़ सकते हैं.
‘हो गया’ पर टैप करें.
आपका प्रोफ़ाइल नाम ग्रुप के उन यूज़र्स को भी दिखाई देगा जिनके फ़ोन की एड्रेस बुक में आपकी संपर्क जानकारी सेव नहीं है.
अपना विवरण एडिट करें
WhatsApp की सेटिंग्ज़ पर जाएँ.
अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
विवरण फ़ील्ड पर टैप करें.
या तो आप:
पहले से भरे हुए विवरण को चुन सकते हैं.
या इसे कस्टमाइज़ करने के लिए आपने यह सेट किया हुआ है: के साथ दिए विवरण पर टैप कर सकते हैं. विवरण 139 अक्षर से बड़ा नहीं हो सकता है.
ध्यान दें:
आप विवरण को खाली नहीं छोड़ सकते हैं.
आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग्ज़ बदलकर यह सेट कर सकते हैं कि आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या विवरण कौन देख सकता है.
अगर आप किसी संपर्क को ब्लॉक करते हैं, तो वह व्यक्ति आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या विवरण में किए गए कोई भी अपडेट नहीं देख पाएगा.