आपके द्वारा भेजे गए हर एक संदेश के सामने चेक मार्क दिखाई देगा. इनका मतलब है कि:
ग्रुप चैट में, दूसरे चेक मार्क का मतलब है कि समूह के सभी सदस्यों को आपका संदेश प्राप्त हो गया है. जब ग्रुप के सभी सदस्य आपका संदेश पढ़ लेंगे, तो दो नीले चेक मार्क दिखाई देंगेें.
आपके द्वारा भेजे गए हर संदेश में संदेश की जानकारी स्क्रीन होता है, जिस में आप देख सकते हैं कि आपका संदेश कब पहुँचा और प्राप्तकर्ता द्वारा कब पढ़ा या सुना गया.
संदेश की जानकारी स्क्रीन देखने के लिए:
संदेश की जानकारी स्क्रीन पर अगर आपको:
कृपया ध्यान दें: किसी भी सदस्य के ग्रुप छोड़ देने के बाद भी संदेश की जानकारी स्क्रीन पर सभी सदस्यों की असली जानकारी दिखाई देती है. इसमें उस सदस्य की जानकारी भी शामिल होती है जिसने ग्रुप छोड़ दिया है.
iPhone | Windows Phone पर ‘संदेश की जानकारी’ के बारे में अधिक जानें.
अगर आपको आपके भेजे गए संदेश के बगल में दो नीले चेकमार्क नहीं दिखाई दे रहे हैं, तो इसके कई कारण हो सकते हैं:
पढ़े हुए सवांद को बंद करने के लिए, अन्य विकल्प > सेटिंग्स > खाता > गोपनीयता पर टैप करें और फिर पढ़े हुए सवांद को बंद करें.
कृपया ध्यान दें: ग्रुप चैट और वॉइस संदेश के ‘पढ़े हुए संवाद’ दिखने बंद नहीं होंगे. इन सेटिंग्स को बंद करने का कोई तरीका अभी नहीं है.