WhatsApp 40 से भी अधिक भाषाओं में उपलब्ध है और Android पर 60 भाषाओं तक उपलब्ध है. वैसे तो WhatsApp आपके फ़ोन की भाषा को ही अपना लेता है जैसे कि अगर आप अपने फ़ोन की भाषा बदलकर गुजराती करते हैं, तो WhatsApp की भाषा भी गुजराती हो जाएगी.
फ़ोन की भाषा बदलने के लिए:
- Android: अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर सिस्टम > भाषाएँ और इनपुट > भाषाएँ पर जाएँ. जिस भाषा का आप इस्तेमाल करना चाहते हैं, उस पर टैप करें और दबाएँ और ऊपर की ओर ले जाएँ या भाषा जोडें
पर टैप करें.
- iPhone: iPhone सेटिंग्ज़
पर जाकर सामान्य > भाषा और क्षेत्र > iPhone भाषा पर टैप करें. भाषा चुनें और फिर पूर्ण > {भाषा} में परिवर्तित करें पर टैप करें.
- Windows Phone: अपने फ़ोन की सेटिंग्स पर जाकर समय और भाषा > भाषा पर टैप करें. भाषा जोड़ें पर टैप करें या फिर भाषा पर टैप करें और थोड़ी देर तक दबाए रखें. फिर उसे ऊपर ले जाने के लिए ऊपर ले जाएँ पर टैप करें. इन सेटिंग्स को सेट करने के बाद आपको अपना फ़ोन रीस्टार्ट करना होगा.
- KaiOS: अपने फ़ोन में सेटिंग्स ऐप को दबाएँ > निजीकरण पर जाएँ > नीचे की ओर स्क्रोल करके भाषा चुनें > भाषा चुनें > वह भाषा चुनें जिसमें आप फ़ोन का उपयोग करना चाहते हैं > ठीक है या चुनें पर क्लिक करें.
कुछ देशों के लिए अतिरिक्त विकल्प
अगर आप Android फ़ोन का उपयोग कर रहे हैं, तो आप ऐप में से WhatsApp की भाषा बदल सकते हैं, ऐसा करने के लिए:
- WhatsApp खोलें.
- अन्य विकल्प
> सेटिंग्स > चैट
> ऐप की भाषा पर टैप करें.
- पॉप-अप से भाषा चुनें.
कृपया ध्यान दें: अगर आपको यह विकल्प नहीं दिखता है, तो हो सकता है कि यह फ़ीचर आपके देश में उपलब्ध न हो.