WhatsApp आपकी पता-पुस्तिका का उपयोग करके आसानी से यह जान लेता है कि आपके कौन से संपर्क WhatsApp का उपयोग कर रहे हैं. संपर्क को मिटाने के लिए केवल उस संपर्क को अपनी पता-पुस्तिका से मिटाएँ.
अगर आप किसी संपर्क को अपने फ़ोन के "संपर्क" ऐप से डिलीट कर देते हैं, तो ऐसा करने से उसके साथ किए गए चैट के इतिहास को डिलीट नहीं किया जाएगा.
इस लेख से जानें कि चैट को कैसे डिलीट करते हैं.
जानें कि Android | Windows Phone पर संपर्क को कैसे डिलीट किया जाता है.