चैट्स को मिटाने के लिए
अगर आप किसी चैट को मिटा देते हैं, तो वह आपके चैट टैब से मिटा दी जाएगी.
किसी एक व्यक्ति के साथ की गई चैट को मिटाने के लिए
- आप चैट टैब में जाकर उस चैट पर टैप करके थोड़ा ज़ोर से दबाएँ जिसे आप मिटाना चाहते हैं.
- मिटाएँ
> मिटाएँ पर टैप करें.
ग्रुप चैट को मिटाने के लिए
ग्रुप चैट को मिटाने के लिए, आपको पहले ग्रुप छोड़ना होगा, उसके बाद आप चैट को मिटा सकते हैं.
- चैट टैब में, जिस ग्रुप चैट को आप मिटाना चाहते हैं उस पर टैप करके होल्ड करें.
- अधिक विकल्प
> ग्रुप छोड़ें > छोड़ें पर टैप करें.
- ग्रुप चैट पर टैप करके फिर से होल्ड करें और फिर मिटाएँ
> मिटाएँ पर टैप करें.
सभी चैट्स को एक साथ मिटाने के लिए
- चैट टैब में, अधिक विकल्प >
> सेटिंग्स > चैट > सभी चैट्स पर टैप करें.
- सभी चैट मिटाएँ पर टैप करें. स्टेटस अपडेट और आपके सभी चैट्स चैट टैब से मिटा दिए जाएँगे. आपके चैट टैब मे ग्रुप चैट दिखाई देंगे और आप उन ग्रुप के सदस्य होंगे.
चैट्स साफ़ करने के लिए
अगर आप चैट साफ़ करते हैं, तो इसका मतलब है कि चैट के अंदर के संदेश हटा दिए जाएँगे. आप जो चैट साफ़ करते हैं, वह चैट टैब से नहीं हटेगी.
किसी चैट या ग्रुप चैट को साफ़ करने के लिए
- चैट टैब में, जिस चैट को आप साफ़ करना चाहते हैं उसे खोलें
- अधिक विकल्प
> अधिक > चैट साफ़ करें > साफ़ करें पर टैप करें.
एक बार में सभी चैट्स को साफ़ करने के लिए
- चैट टैब में, अधिक विकल्प >
> सेटिंग्स > चैट > सभी चैट्स पर टैप करें.
- सभी चैट्स साफ़ करें पर टैप करें. ऐसा करने से आपके चैट्स के अंदर से सभी संदेश हट जाएँगे. लेकिन सभी चैट्स आपके चैट टैब में दिखेंगे.
जानें कि iPhone | Windows Phone पर चैट्स को कैसे मिटाया या साफ़ किया जाता है.