WhatsApp में गोपनीयता बनाए रखने के लिए, हम आपके द्वारा संदेश फ़ॉरवर्ड करने पर कुछ रोक लगाते हैं. आप एक बार में पाँच चैट से ज़्यादा शेयर नहीं कर पाएँगे.
जब किसी संदेश को पाँच से ज़्यादा बार फ़ॉरवर्ड किया जाता है तो उस पर दो ऐरो दिखाई देते हैं. कोई संदेश कितनी बार फ़ॉरवर्ड किया गया है, यह जानकारी शुरू से अंत तक एन्क्रिप्टेड होती है और WhatsApp को भी नहीं दिखती.