आप ग्रुप में सदस्यों को तभी जोड़ या निकाल सकते हैं जब आप उस ग्रुप के एडमिन हों. ग्रुप में 256 से ज़्यादा सदस्य नहीं हो सकते हैं.
सदस्यों को जोड़ने के लिए
सदस्यों को ऐसे जोड़े:
- WhatsApp ग्रुप चैट खोलें, फिर ग्रुप के नाम पर टैप करें.
- या फिर आप चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके उसे दबाए रखें. फिर अधिक विकल्प
> ग्रुप की जानकारी पर टैप करें.
- सदस्य जोड़ें
पर टैप करें.
- आप जिन संपर्कों को ग्रुप में जोड़ना चाहते हैं, उन्हें ढूँढ़ें या चुनें.
- पूरा हो जाने के बाद हरे रंग के चेकमार्क
पर टैप करें.
सदस्यों को निकालने के लिए
सदस्य को ऐसे निकालें:
- WhatsApp ग्रुप चैट खोलें, फिर ग्रुप के नाम पर टैप करें.
- या फिर आप चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके उसे दबाए रखें. फिर अधिक विकल्प
> ग्रुप की जानकारी पर टैप करें.
- उस सदस्य पर टैप करें, जिसे आप निकालना चाहते हैं.
- {सदस्य} को निकालें > ठीक है पर टैप करें.