सूचना की प्राथमिकताओं को दो जगहों पर बदला जा सकता है: आपके फ़ोन की सेटिंग्स में और WhatsApp की सेटिंग्स में.
अपने फ़ोन की सेटिंग्स में सूचनाएँ बदलना
अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाएँ.
ऐप्स और सूचनाएँ > WhatsApp > सूचनाएँ पर टैप करें.
अधिकतर फ़ोन में आपको निम्न विकल्प मिलेंगे:
अगर आप अपने फ़ोन पर सूचनाएँ प्राप्त करना नहीं चाहते हैं और अपने फ़ोन के स्टेटस-बार पर WhatsApp चिह्न भी देखना नहीं चाहते हैं, तो सभी सूचनाएँ ब्लॉक करें.
अगर आप सूचनाएँ प्राप्त करते समय कोई ध्वनि, वाइब्रेशन या झलक सूचनाएँ नहीं चाहते हैं, तो सूचनाएँ म्यूट करें. झलक सूचनाएँ Android का फ़ीचर है, जिसमें फ़ोन पर जब आप काम कर रहे हों, तो सूचनाएँ थोड़ी देर के लिए स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिखाई देती हैं.
संवेदनशील कॉन्टेंट की सूचनाओं के पूर्वावलोकन को लॉक स्क्रीन पर दिखने से छिपाएँ.
आप Android 8 या नए वर्शन में, सूचना की प्राथमिकताएँ सेट करने के लिए सूचना की श्रेणियों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कृपया ध्यान दें: आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स > साउंड पर भी जाकर अपनी सूचनाओं का वॉल्यूम सेट कर सकते हैं.
आप संदेश, ग्रुप, और कॉल के लिए इन विकल्पों को चुन कर सूचनाएँ बदल सकते हैं:
इनकमिंग और आउटगोइंग संदेशों के लिए वार्तालाप ध्वनि चालू करना है या बंद करना है.
सूचना मिलने पर आवाज़ या रिंगटोन.
वाइब्रेशन की अवधि.
आप Android 9 या पुराने वर्शन में पॉपअप सूचनाएँ दिखाना है या नहीं यह चुन सकते हैं. इससे सूचनाएँ आपकी स्क्रीन के बीच में दिखाई देती हैं.
सपोर्ट किए जाने वाले फ़ोन के लिए सूचनाओं की लाइट का रंग.
Android 5 या नए वर्शन पर उच्च प्राथमिकता वाली सूचनाओं का इस्तेमाल करना है या नहीं. इससे आपकी स्क्रीन के ऊपर सूचनाओं के पूर्वावलोकन दिखाई देते हैं और इसका इस्तेमाल झलक सूचनाओं को बंद करने के लिए किया जा सकता है. उच्च प्राथमिकता वाली सूचनाओं को बंद करने से WhatsApp सूचनाएँ, सूचनाओं में सबसे नीचे की ओर दिखाई देती हैं.
कृपया ध्यान दें: अगर आप अपनी सूचनाओं की सेटिंग्स रीसेट करना चाहते हैं, तो अधिक विकल्प > सूचना की सेटिंग्स रीसेट करें > रीसेट करें पर टैप करें.
किसी चैट या ग्रुप के लिए सूचनाएँ कस्टमाइज़ करना
चैट या ग्रुप चैट खोलें.
संपर्क के नाम या ग्रुप के नाम पर टैप करें.
कस्टम सूचनाएँ पर टैप करें.
कस्टम सूचनाएँ इस्तेमाल करें चेक करें.
यहाँ आप निम्न चुन सकते हैं:
सूचना मिलने पर आवाज़.
वाइब्रेशन की अवधि.
Android 9 या पुराने वर्शन में पॉपअप सूचनाएँ दिखाना है या नहीं.
सपोर्ट किए जाने वाले फ़ोन के लिए सूचनाओं की लाइट का रंग.
Android 5 या नए वर्शन पर उच्च प्राथमिकता वाली सूचनाओं का इस्तेमाल करना है या नहीं.
कृपया ध्यान दें: अगर आप अपनी सूचनाओं की सेटिंग्स रीसेट करना चाहते हैं, तो अधिक विकल्प > सूचना की सेटिंग्स रीसेट करें पर टैप करें.