अगर आप iPhone पर WhatsApp का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपके फ़ोन में iOS 9 या बाद का वर्शन होना ज़रूरी है. अगर आपके फ़ोन में iOS 8 है, तो ध्यान रहे कि उसपर आप नए खाते नहीं बना सकते या मौजूदा खातों को फिर से वेरिफ़ाई नहीं कर सकते हैं और अगर आप iOS 8 पर WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप 1 फ़रवरी 2020 के बाद WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएँगे.
हम चाहेंगे कि बेहतर अनुभव के लिए आप अपने फ़ोन पर iOS के नए वर्शन का ही इस्तेमाल करें. अपने iPhone के सॉफ़्टवेयर को अपडेट करने का तरीका जानना चाहते हैं, तो Apple सहायता वेबसाइट देखें.
हम जेलब्रोकन और अनलॉक्ड डिवाइस के इस्तेमाल पर रोक नहीं लगाते हैं. हालाँकि इन बदलावों से आपके डिवाइस के काम करने की क्षमता प्रभावित हो सकती है. हम ऐसे फ़ोन को सपोर्ट नहीं करते हैं जो iPhone के ऑपरेटिंग सिस्टम के मोडिफ़ाइड वर्शन का इस्तेमाल करते हैं.
Android | Windows Phone पर सपोर्ट किए जाने वाले डिवाइस के बारे में जानें.