जैसा कि हमारे ब्लॉग, में बताया गया है, WhatsApp आपके लिए उन बिज़नेस के साथ जुड़ने के तरीके तलाश कर रहा है जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं. WhatsApp Business ऐप छोटे बिज़नेस को अपनी पहचान बनाने में और ग्राहकों को आसानी से जवाब देने में मदद करता है.
हम उन कंपनियों के लिए भी नए टूल्स तैयार कर रहे हैं, जो बड़े स्तर पर काम करती हैं, जैसे कि एयरलाइन्स, ई-कॉमर्स साइट्स और बैंक. ये बिज़नेस WhatsApp Business ऐप के अलग-अलग फ़ीचर्स का इस्तेमाल करके ग्राहकों को महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि यात्रा का समय, डिलीवरी का कन्फ़र्मेशन और अन्य अपडेट, साथ ही कस्टमर सपोर्ट भी देंगे.
अगर आप किसी बिज़नेस को आपसे संपर्क करने से रोकना चाहते हैं, तो आप उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं. जानें कि Android | iPhone पर किसी बिज़नेस को ब्लॉक या अनब्लॉक कैसे करते हैं