Portal में अपना WhatsApp अकाउंट कैसे जोड़ें या हटाएँ
अपना अकाउंट जोड़ने के लिए
ध्यान दें: अगर आप Portal में अपना WhatsApp अकाउंट जोड़ते हैं, तो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट को Facebook के साथ शेयर नहीं किया जाएगा, लेकिन उसे Portal में सेव किया जाएगा.
अपने Portal पर सेटिंग्स > अकाउंट्स > आपका नाम > WhatsApp से कनेक्ट करें को चुनें/टैप करें. आपको एक कोड दिखेगा जो Facebook में लॉग इन करने के लिए काम आएगा.
फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कोड डालें पर टैप करें. कोड डालने के बाद जारी रखें > कन्फ़र्म करें पर टैप करें.
कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कोड डालने के बाद जारी रखें > कन्फ़र्म करें पर टैप करें.
अपने Portal पर इस मैसेज "चेक का निशान लगाकर आप WhatsApp पर मैसेज पाने की सहमति देते हैं" पर चेकमार्क लगाएँ.
जारी रखें > अगला को चुनें/टैप करें.
अपने फ़ोन पर WhatsApp खोलें.
Android पर अन्य ऑप्शन > WhatsApp वेब > कोई डिवाइस लिंक करें पर टैप करें. अगर आपके डिवाइस में बायोमेट्रिक वेरिफ़िकेशन की सुविधा है, तो स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करें.
iPhone पर WhatsApp की सेटिंग्ज़ पर जाएँ, फिर WhatsApp वेब/डेस्कटॉप > कोई डिवाइस लिंक करें > ठीक है पर टैप करें. iOS 14 और बाद के वर्शन पर अनलॉक करने के लिए Touch ID या Face ID का इस्तेमाल करें.
अपने फ़ोन से Portal पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें.
अपने Portal पर हो गया को चुनें/टैप करें.
ध्यान दें: आपके डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम आपके डिवाइस में सेव किए गए बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल करके वेरिफ़िकेशन करता है. WhatsApp आपके डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम में सेव की गई बायोमेट्रिक जानकारी को ऐक्सेस नहीं कर सकता.
अपना अकाउंट हटाने के लिए
अपने Portal पर सेटिंग्स > अकाउंट्स > आपका नाम> WhatsApp > अकाउंट हटाएँ को चुनें/टैप करें.
अपने फ़ोन पर WhatsApp खोलें या कंप्यूटर पर WhatsApp वेब या WhatsApp डेस्कटॉप खोलें.
आपको मिला कन्फ़र्मेशन कोड देखने के लिए "Facebook की ओर से Portal" के साथ की गई चैट खोलें.
Portal में कन्फ़र्मेशन कोड डालें, फिर पूरा हुआ > हटाएँ को चुनें/टैप करें.