फ़ोटो धुंधली होने की समस्या ठीक करना
अगर WhatsApp को कोई फ़ोटो आपके फ़ोन या SD कार्ड में नहीं मिलती तो वह धुंधली दिख सकती है. ऐसा अक्सर तब होता है जब फ़ोटो मिटा दी जाती है. फ़ोटो को डिवाइस में ऑटोमैटिक तरीके से सेव करने के लिए:
- Android: WhatsApp खोलें > अधिक विकल्प
> सेटिंग्स > चैट > *गैलरी में मीडिया दिखाएं * चालू करें पर टैप करें. - iPhone: WhatsApp खोलें > सेटिंग्ज़
> चैट > कैमरा रोल में सेव करें चालू करें पर टैप करें.
किसी फ़ोटो को एक बार डिवाइस पर डाउनलोड करने के बाद उसे दोबारा डाउनलोड नहीं किया जा सकता. आपको अपने संपर्क से वह फ़ोटो दोबारा भेजने के लिए कहना होगा.
अगर आपके पास Android फ़ोन है, तो हमारी सलाह है कि फ़ोटो सेव करने के लिए उसमें SD कार्ड डालें.