अक्सर खराब इंटरनेट कनेक्शन की वजह से आप न ही WhatsApp मैसेज भेज पाते हैं और न ही प्राप्त कर पाते हैं. जानें कि Android | iPhone पर कनेक्शन की समस्याओं को कैसे ठीक किया जाता है.
अगर आपका फ़ोन इंटरनेट से कनेक्टेड है, तो हो सकता है कि आप किसी दूसरी वजह से WhatsApp मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं:
हो सकता है कि आपके फ़ोन को रीस्टार्ट या ऑफ़ करके ऑन करने की ज़रूरत हो.
हो सकता है कि आप जिसे मैसेज भेज रहे हैं उन्होंने आपका नंबर ब्लॉक किया हुआ है. अधिक जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
हो सकता है कि आपने वेरिफ़िकेशन प्रोसेस पूरा नहीं किया है. जानें कि Android | iPhone पर वेरिफ़िकेशन प्रोसेस कैसे पूरा होता है.
हो सकता है कि आप जिस संपर्क को WhatsApp पर मैसेज भेजना चाहते हैं, उनका फ़ोन नंबर आपके फ़ोन में ठीक तरह से सेव नहीं है. हर फ़ोन नंबर का सही फ़ॉर्मैट यहाँ से जानें.