जानें कि WhatsApp स्टेटस दूसरे ऐप्स पर कैसे शेयर करते हैं
Android और iPhone पर आप WhatsApp स्टेटस को Facebook स्टोरी और दूसरे ऐप्स पर शेयर कर सकते हैं. स्टेटस प्राइवेसी के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
अपना स्टेटस अपडेट Facebook स्टोरी पर शेयर करने के लिए
आप पुराना स्टेटस शेयर करना चाहते हैं या नया, उसके हिसाब से आपके पास दो ऑप्शन होते हैं:
नया स्टेटस शेयर करें: मेरा स्टेटस में जाकर Facebook स्टोरी पर शेयर करें पर टैप करें. अगर पूछा जाए, तो अनुमति दें पर टैप करें या Facebook ऐप खोलने के लिए खोलें पर टैप करें. Facebook ऐप में यह चुनें कि आप किनके साथ शेयर करना चाहते हैं, फिर अभी शेयर करें पर टैप करें. कृपया ध्यान दें कि जब आप किसी दूसरे टैब पर जाते हैं, तो Facebook स्टोरी पर शेयर करें ऑप्शन दिखना बंद हो जाता है.
पुराना स्टेटस शेयर करें: iPhone में मेरा स्टेटस पर या Android में मेरा स्टेटस के आगे दिए अन्य ऑप्शन पर टैप करें. फिर, जो स्टेटस आप शेयर करना चाहते हैं, उसके आगे दिए अन्य ऑप्शन ( या ) पर टैप करें, फिर Facebook पर शेयर करें पर टैप करें. अगर पूछा जाए, तो अनुमति दें पर टैप करें या Facebook ऐप खोलने के लिए खोलें पर टैप करें. Facebook ऐप में यह चुनें कि आप किनके साथ शेयर करना चाहते हैं, फिर अभी शेयर करें पर टैप करें.
स्टेटस शेयर करने के बाद WhatsApp फिर से खुलेगा.
ध्यान दें:
अगर एक से ज़्यादा स्टेटस हैं, तो आप चुन सकते हैं कि कौन से स्टेटस आप Facebook स्टोरी पर शेयर करना चाहते हैं.
यह फ़ीचर सिर्फ़ तभी उपलब्ध होता है जब आपके फ़ोन में Android के लिए Facebook या Facebook Lite या iOS के लिए Facebook ऐप इंस्टॉल हो.
आप पुराना स्टेटस शेयर करना चाहते हैं या नया, उसके हिसाब से आपके पास दो ऑप्शन होते हैं:
नया स्टेटस शेयर करें: मेरा स्टेटस में जाकर शेयर करें ( या ) पर टैप करें. कृपया ध्यान दें कि जब आप किसी दूसरे टैब पर जाते हैं, तो शेयर करें ऑप्शन दिखना बंद हो जाता है.
पुराना स्टेटस शेयर करें: iPhone में मेरा स्टेटस पर या Android में मेरा स्टेटस के आगे दिए अन्य ऑप्शन पर टैप करें. फिर, जो स्टेटस आप शेयर करना चाहते हैं, उसके आगे दिए अन्य ऑप्शन ( या ) पर टैप करें, फिर शेयर करें पर टैप करें.
दिखाई देने वाले शेयर ट्रे में वह ऐप चुनें, जिस पर आप अपना स्टेटस शेयर करना चाहते हैं.
रीसोर्स
Facebook स्टोरीज़ के बारे में अधिक जानकारी के लिए Facebook मदद केंद्र पर जाएँ.