स्टेटस प्राइवेसी के बारे में जानकारी
आपके स्टेटस कोई व्यक्ति केवल तभी देख सकता है जब आप दोनों के फ़ोन में एक-दूसरे का नंबर सेव होगा. आप यह चुन सकते हैं कि आपके स्टेटस आपके सभी कॉन्टैक्ट के साथ शेयर किए जाएँ या सिर्फ़ चुने हुए कॉन्टैक्ट के साथ. आमतौर पर आपके स्टेटस आपके सभी कॉन्टैक्ट के साथ शेयर किए जाते हैं.
स्टेटस प्राइवेसी बदलने के लिए
- स्टेटस पर टैप करें.
- Android पर अन्य ऑप्शन
> स्टेटस प्राइवेसी पर टैप करें. - iPhone पर प्राइवेसी पर टैप करें.
- Android पर अन्य ऑप्शन
- इन ऑप्शन में से कोई एक चुनें:
- मेरे कॉन्टैक्ट: आपके सभी कॉन्टैक्ट आपके स्टेटस देख सकेंगे.
- मेरे कॉन्टैक्ट लेकिन इन्हें छोड़कर…: चुने गए लोगों के अलावा सभी कॉन्टैक्ट आपके स्टेटस देख सकेंगे.
- सिर्फ़ इनके साथ शेयर करें…: सिर्फ़ चुने गए लोग ही आपके स्टेटस देख सकेंगे.
ध्यान दें:
- अगर आप प्राइवेसी सेटिंग्स में कुछ बदलाव करते हैं, तो उससे पहले भेजे गए स्टेटस पर कोई असर नहीं होगा.
- अगर आपने 'पढ़े गए मैसेज' सेटिंग को ऑफ़ किया हुआ है, तो आप नहीं देख पाएँगे कि आपके स्टेटस किसने देखे हैं. अगर किसी कॉन्टैक्ट ने अपनी 'पढ़े गए मैसेज' सेटिंग को ऑफ़ किया है, तो आपको पता नहीं चलेगा कि उन्होंने आपके स्टेटस देखे हैं या नहीं.
Facebook स्टोरीज़ और दूसरे ऐप्स पर स्टेटस शेयर करना
अगर आप अपना स्टेटस शेयर करते हैं, तो उसका कॉन्टेंट अन्य ऐप्स पर शेयर किया जाएगा. आपका स्टेटस शेयर करते समय, WhatsApp आपके अकाउंट की डीटेल्स Facebook या दूसरे ऐप्स पर शेयर नहीं करेगा.