01 जनवरी, 2021 से लागू
अगर आप इनमें से किसी देश या इलाके में रहते हैं (“यूरोपीय क्षेत्र,” जिसमें यूरोपीय संघ के देश शामिल हैं), तो वहां WhatsApp Ireland Limited आपको WhatsApp सर्विस उपलब्ध कराता है. WhatsApp का इस्तेमाल करते समय WhatsApp Ireland Limited डेटा कंट्रोलर के तौर पर काम करता है और आपकी जानकारी को सुरक्षित रखता है:
अंडोरा, ऑस्ट्रिया, एज़ोर्स, बेल्जियम, बुल्गारिया, कैनरी आइलैंड, चैनल आइलैंड, क्रोएशिया, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फ़िनलैंड, फ़्रांस, फ़्रेंच गियाना, जर्मनी, ग्रीस, ग्वाडलूप, हंगरी, आइसलैंड, आयरलैंड, आइल ऑफ़ मैन, इटली, लात्विया, लिख्टेन्स्टाइन, लिथुआनिया, लक्ज़मबर्ग, मदेरा, माल्टा, मार्टिनीक, मायोट, मोनाको, नीदरलैंड, नॉर्वे, पॉलैंड, पुर्तगाल, साइप्रस गणराज्य, रीयूनियन, रोमानिया, सैन मरिनो, सेंट-मार्टिन, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन, स्विट्ज़रलैंड, युनाइटेड किंगडम, साइप्रस में मौजूद युनाइटेड किंगडम के अधिकार वाले इलाके (एक्रोटिरी और डेकेलिया) और वेटिकन सिटी.
अगर आप इनमें से किसी देश या इलाके में नहीं रहते हैं, तो वहां WhatsApp LLC आपको WhatsApp से जुड़ी सर्विस उपलब्ध कराता है.