जानें कि अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को कैसे बदलते हैं
WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स डिफ़ॉल्ट रूप से ऐसे सेट होती हैं ताकि:
कोई भी WhatsApp यूज़र 'आपके पिछली बार देखा गया', 'प्रोफ़ाइल फ़ोटो', 'विवरण' और 'पढ़े गए मैसेज' को देख सके
आपके कॉन्टैक्ट आपके स्टेटस अपडेट देख सकें
कोई भी यूज़र आपको ग्रुप में जोड़ सके
प्राइवेसी सेटिंग्स बदलें
इन पर:
Android पर अन्य ऑप्शन > सेटिंग्स > अकाउंट > प्राइवेसी पर टैप करें.
iPhone पर सेटिंग्ज़ > अकाउंट > प्राइवेसी पर टैप करें.
KaiOS पर ऑप्शन > सेटिंग्स > अकाउंट > प्राइवेसी दबाएँ.
आप 'प्राइवेसी' में जाकर यह सेट कर सकते हैं कि:
कौन आपका पिछली बार देखा गया देख सकता है
कौन आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो देख सकता है
कौन आपका विवरण देख सकता है
कौन आपका स्टेटस अपडेट देख सकता है
कौन आपका पढ़े गए मैसेज देख सकता है
कौन आपको ग्रुप में जोड़ सकता है
ध्यान दें:
अगर आप अपना 'पिछली बार देखा गया' शेयर नहीं करते हैं, तो आप दूसरे यूज़र्स का 'पिछली बार देखा गया' भी नहीं देख पाएँगे.
अगर आप अपने पढ़ लिए गए मैसेज पर दो नीले टिक दिखाना बंद कर देते हैं, तो आपके भेजे गए मैसेज पढ़ लिए जाने पर भी आपको दो नीले टिक दिखाई नहीं देंगे. ग्रुप्स में 'पढ़े गए मैसेज' हमेशा भेजे जाते हैं.
अगर किसी कॉन्टैक्ट ने अपने 'पढ़े गए मैसेज' को ऑफ़ किया है, तो आपको पता नहीं चलेगा कि उन्होंने आपका स्टेटस अपडेट देखा है या नहीं.
जब आप ऑनलाइन होते हैं या टाइप कर रहे होते हैं, तो वह स्टेटस सबको दिखाई देता है. उसे छिपाया नहीं जा सकता है.