ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स कैसे बदलें
WhatsApp ने अपने यूज़र्स को हमेशा से यह सुविधा दी है कि अगर किसी के पास आपका फ़ोन नंबर है, तो वह आपको मैसेज भेज सकता है या किसी ग्रुप में शामिल कर सकता है. यह बिल्कुल उसी तरह काम करता है जैसे किसी के पास आपकी कॉन्टैक्ट डीटेल्स हैं, तो वह आपको SMS या ईमेल भेज सकता है.
डिफ़ॉल्ट रूप से आपकी ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स कोई भी पर सेट रहती हैं. इससे आप आसानी से अपने दोस्तों और परिवार से जुड़े रह सकते हैं, भले ही वे आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में हों या नहीं.
अतिरिक्त प्राइवेसी के लिए, हमने यह सुविधा भी जोड़ी है कि आप WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर यह सेट कर सकते हैं कि आपको ग्रुप में कौन शामिल कर सकता है.
ध्यान दें: WhatsApp वेब या डेस्कटॉप पर आपकी ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स बदली नहीं जा सकती हैं, लेकिन आपके फ़ोन से की गई सेटिंग्स WhatsApp वेब या डेस्कटॉप के साथ सिंक हो जाएँगी.
ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स ऐसे बदलें
- WhatsApp की सेटिंग्स पर जाएँ:
- Android: और ऑप्शन
> सेटिंग्स > अकाउंट > प्राइवेसी > ग्रुप पर टैप करें. - iPhone: सेटिंग्स > अकाउंट > प्राइवेसी > ग्रुप पर टैप करें.
- KaiOS: ऑप्शन > सेटिंग्स > अकाउंट > प्राइवेसी > ग्रुप दबाएँ.
- Android: और ऑप्शन
- इनमें से कोई एक ऑप्शन चुनें:
- कोई भी: कोई भी कॉन्टैक्ट आपकी अनुमति के बिना आपको ग्रुप में शामिल कर सकता है, ज़रूरी नहीं है कि वह आपके फ़ोन में सेव हो.
- मेरे कॉन्टैक्ट: सिर्फ़ आपके फ़ोन में सेव किए गए कॉन्टैक्ट आपकी अनुमति के बिना आपको ग्रुप में शामिल कर सकते हैं. अगर कोई ऐसा ग्रुप एडमिन आपको ग्रुप में जोड़ने की कोशिश करता है जिसका नंबर आपके फ़ोन में सेव नहीं है, तो उसे एक पॉपअप दिखेगा जिसमें लिखा होगा कि वह आपको ग्रुप में शामिल नहीं कर सकता है. ऐसे में उसे ग्रुप में आमंत्रित करें पर टैप करना होगा या जारी रखें को दबाकर 'भेजें' बटन दबाना या टैप करना होगा. ऐसा करके वह आपको निजी चैट पर ग्रुप में शामिल होने का आमंत्रण भेज पाएगा. आमंत्रण स्वीकार करने के लिए आपके पास तीन दिन होंगे. उसके बाद आमंत्रण लिंक की समय-सीमा समाप्त हो जाएगी.
- मेरे कॉन्टैक्ट लेकिन इन्हें छोड़कर…: आप अपने फ़ोन में सेव किए हुए कॉन्टैक्ट में से चुन सकते हैं कि कौन आपको ग्रुप में नहीं जोड़ सकता है. मेरे कॉन्टैक्ट लेकिन इन्हें छोड़कर… ऑप्शन चुनने के बाद आप ऐसे कॉन्टैक्ट खोज या चुन सकते हैं जो आपको ग्रुप में न जोड़ पाएँ. अगर कोई ऐसा ग्रुप एडमिन जिसे आपने छोड़ा है, आपको ग्रुप में जोड़ने की कोशिश करता है जिसे आपने इस लिस्ट में जोड़ा है, तो उसे एक पॉपअप दिखेगा जिसमें लिखा होगा कि वह आपको ग्रुप में शामिल नहीं कर सकता है. ऐसे में उसे ग्रुप में आमंत्रित करें पर टैप करके 'भेजें' बटन दबाना या टैप करना होगा. इससे वह आपको निजी चैट पर ग्रुप में शामिल होने के आमंत्रण भेज पाएगा. आमंत्रण स्वीकार करने के लिए आपके पास तीन दिन होंगे. उसके बाद आमंत्रण लिंक की समय-सीमा समाप्त हो जाएगी.
- अगर पूछा जाए, तो हो गया पर टैप करें या ठीक है दबाएँ.
संबंधित रीसोर्स:
जानें कि Android | iPhone | KaiOS पर कॉन्टैक्ट को ब्लॉक या अनब्लॉक कैसे करते हैं