अगर किसी ने आपको ब्लॉक किया है, तो इसका पता ऐसे लगाया जा सकता है:
आप चैट विंडो में उस संपर्क का ‘पिछली बार देखा गया’ या ‘ऑनलाइन’ स्टेटस नहीं देख पाएँगे. अधिक जानने के लिए यहाँ देखें.
आप उस संपर्क की प्रोफ़ाइल फ़ोटो के अपडेट नहीं देख पाएँगे.
जिस संपर्क ने आपको ब्लॉक किया है उसे भेजे हुए सभी मैसेज में सिर्फ एक टिकमार्क (मैसेज भेजा गया) दिखेगा और दूसरा टिकमार्क (मैसेज पहुँच गया) कभी नहीं दिखेगा.
आप उन्हें कॉल नहीं कर पाएँगे.
अगर आपको ऊपर बताई गई चीज़ें किसी संपर्क के लिए दिखाई देती हैं, तो इसका मतलब है कि उन्होंने आपको ब्लॉक कर दिया है. लेकिन, इसके दूसरे कारण भी हो सकते हैं. जब आप किसी को ब्लॉक करते हैं, तो आपकी प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए हम जानबूझकर इसके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं देते हैं. इसलिए, जब कोई आपको ब्लॉक करता है, तो हम आपको इसके बारे में नहीं बता सकते.
जानें कि Android | iPhone पर किसी को ब्लॉक कैसे करते हैं