Facebook पेज से लिंक किए गए WhatsApp Business अकाउंट की बिज़नेस डीटेल्स अपडेट करने के बारे में जानकारी
जब आप अपने WhatsApp Business अकाउंट को Facebook पेज के साथ कनेक्ट करके सिंक करना ऑन करेंगे, तब आपका WhatsApp Business अकाउंट आपके Facebook पेज पर आपके बिज़नेस की डीटेल्स दिखाएगा.
हालाँकि, WhatsApp Business से अलग, आपके Facebook पेज के कई एडिटर या एडमिन हो सकते हैं. Facebook पेज के सभी एडमिन और एडिटर, आपके Facebook पेज पर बिज़नेस की डीटेल्स अपडेट कर सकते हैं. उनके द्वारा किए गए बदलाव आपके WhatsApp Business प्रोफ़ाइल पर भी दिखेंगे.
हालाँकि, WhatsApp Business ऐप पर किए जाने वाले बदलाव Facebook पेज पर नहीं दिखेंगे, चाहे अकाउंट लिंक ही क्यों न हों.