सुरक्षा कोड बदलने पर मिलने वाले नोटिफ़िकेशन के बारे में जानकारी
आप और आपके कॉन्टैक्ट के बीच होने वाली एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट का अपना सुरक्षा कोड होता है. इसका इस्तेमाल यह वेरिफ़ाई करने के लिए किया जाता है कि उस चैट में भेजे गए मैसेजेस और की गई कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं या नहीं. यह कोड ‘कॉन्टैक्ट की डीटेल्स’ स्क्रीन पर QR कोड और 60 अंकों वाले नंबर के रूप में देखा जा सकता है. ये कोड हर चैट के लिए अलग होते हैं. हर चैट के अलग-अलग लोगों के कोड मिलाकर यह देखा जा सकता है कि चैट पर भेजे गए मैसेजेस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं या नहीं. सुरक्षा कोड दरअसल डिजिटल लॉक की वह चाबी है, जिसे सिर्फ़ आपके और मैसेज पाने वाले के बीच ही शेयर किया जाता है. बेफ़िक्र रहें, आपका सुरक्षा कोड हमेशा सीक्रेट रखा जाता है.
कभी-कभी, आपके और किसी यूज़र के बीच एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन में इस्तेमाल किए जाने वाले सुरक्षा कोड बदल सकते हैं. ऐसा तब होता है, जब आपने या आपके कॉन्टैक्ट ने WhatsApp फिर से इंस्टॉल किया हो या अपना फ़ोन बदला हो या फिर किसी डिवाइस को पेयर किया हो या पेयर किए गए डिवाइस को हटाया हो. आप जब चाहें, यह वेरिफ़ाई कर सकते हैं कि कॉन्टैक्ट का सुरक्षा कोड मान्य है या नहीं. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
सुरक्षा कोड बदलने पर नोटिफ़िकेशन ऐसे पाएँ
अगर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट में, किसी कॉन्टैक्ट के लिए आपका सुरक्षा कोड बदलता है, तो आप सुरक्षा नोटिफ़िकेशन ऑन करके इस बारे में नोटिफ़िकेशन पा सकते हैं. आपको हर उस डिवाइस पर यह सेटिंग ऑन करनी होगी जिस पर आप नोटिफ़िकेशन पाना चाहते हैं.
सुरक्षा कोड नोटिफ़िकेशन ऐसे ऑन करें
Android पर:
- WhatsApp खोलें > अन्य ऑप्शन
> सेटिंग्स पर टैप करें. - अकाउंट > सुरक्षा पर टैप करें.
- इस फ़ोन पर सुरक्षा नोटिफ़िकेशन दिखाएँ को ऑन करें.
iPhone पर:
- WhatsApp की सेटिंग्ज़ पर जाएँ.
- अकाउंट > सुरक्षा पर टैप करें.
- इस फ़ोन पर सुरक्षा नोटिफ़िकेशन दिखाएँ को ऑन करें.
वेब और डेस्कटॉप पर:
- WhatsApp खोलें > अपनी चैट लिस्ट के ऊपर मेनू
या > सेटिंग्स पर टैप करें. - सुरक्षा पर क्लिक करें.
- इस कंप्यूटर पर सुरक्षा नोटिफ़िकेशन दिखाएँ को ऑन करें.
सुरक्षा कोड नोटिफ़िकेशन ऐसे ऑफ करें
Android पर:
- WhatsApp खोलें > अन्य ऑप्शन
> सेटिंग्स पर टैप करें. - अकाउंट > सुरक्षा पर टैप करें.
- इस फ़ोन पर सुरक्षा नोटिफ़िकेशन दिखाएँ को ऑफ करें.
iPhone पर:
- WhatsApp की सेटिंग्ज़ पर जाएँ.
- अकाउंट > सुरक्षा पर टैप करें.
- इस फ़ोन पर सुरक्षा नोटिफ़िकेशन दिखाएँ को ऑफ करें.
वेब और डेस्कटॉप पर:
- WhatsApp खोलें > अपनी चैट लिस्ट के ऊपर मेनू
या > सेटिंग्स पर टैप करें. - सुरक्षा पर क्लिक करें.
- इस कंप्यूटर पर सुरक्षा नोटिफ़िकेशन दिखाएँ को ऑफ करें.