WhatsApp पेमेंट को सपोर्ट करने वाले देशों के बारे में जानकारी
WhatsApp पेमेंट कुछ ही देशों में और चुनिंदा डिवाइसेज़ पर ही उपलब्ध है. आप इन देशों में अपने दोस्तों, परिवारजनों और (आने वाले समय में) बिज़नेसेज़ के साथ WhatsApp पर पैसों का लेनदेन कर सकते हैं:
- भारत
- ब्राज़ील
Novi एक डिजिटल वॉलेट है, जिसकी मदद से आप WhatsApp पर चैट करते हुए पैसों का लेनदेन कर सकते हैं. WhatsApp पर Novi इन देशों में उपलब्ध है:
- अमेरिका
हम पेमेंट फ़ीचर को अन्य देशों में भी उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहे हैं. इस बारे में नए अपडेट्स पाने के लिए आप यही लेख फिर से देख सकते हैं.