मुझे मैसेज मिल रहा है कि वीडियो बहुत लंबा है और इसे भेजा नहीं जा सकता
WhatsApp के द्वारा सभी मीडिया (फ़ोटो, वीडियो या वॉइस मैसेज) को भेजने या फ़ॉरवर्ड करने का अधिकतम साइज़ हर प्लेटफ़ॉर्म पर 16 MB है.
कई फ़ोन पर, यह करीबन 90 सेकंड से 3 मिनट के वीडियो के बराबर होता है. वीडियो की अधिकतम अवधि आपके फ़ोन के वीडियो कैमरा की क्वॉलिटी पर निर्भर करती है. लंबे वीडियो भेजने के लिए, आप WhatsApp के बाहर निम्न रेज़ोल्यूशन वाले वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और चैट में उपलब्ध "मीडिया अटैच करें" फ़ीचर का उपयोग करके अपने संपर्कों को भेज सकते हैं.
स्टेटस के लिए, आप अधिकतम 30 सेकंड की अवधि वाले वीडियो शेयर कर सकते हैं. अभी के लिए, स्टेटस में लंबे वीडियो शेयर करना संभव नहीं है.
अगर आप ऐसे वीडियो को भेजने की कोशिश कर रहे हैं जो आपको पहले प्राप्त हुआ था, तो आप चैट में उपलब्ध मीडिया को "फ़ॉरवर्ड करें" फ़ीचर का उपयोग करके WhatsApp द्वारा वीडियो फ़ॉरवर्ड कर सकते हैं.
कृपया ध्यान दें: दस्तावेज़ो के लिए, फ़ाइल का अधिकतम साइज़ 100 MB होना चाहिए.