जानें कि WhatsApp के लिए स्टिकर कैसे बनाएँ
हमने Android और iOS, दोनों के लिए सैंपल ऐप्स और कोड दिए हैं, जिससे आप अपने बनाए स्टिकर को उसमें डालकर आसानी से ऐप तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको डेवलपमेंट या कोडिंग में एक्सपर्ट होना ज़रूरी नहीं है. माहिर डेवलपर ऐसे API और इंटरफ़ेस, जिन्हें WhatsApp सपोर्ट करता है, का इस्तेमाल करके बेहतर क्वॉलिटी के स्टिकर ऐप बना सकते हैं.
अगर आप खुद स्टिकर बनाना चाहते हैं, तो नीचे दी गई ज़रूरतों को पढ़ें और सैंपल ऐप्स से जुड़ी README फ़ाइलों को पढ़ें ताकि आपको सभी ज़रूरतों के बारे में पता चले और खुद के स्टिकर ऐप बनाने के लिए सुझाव मिल सकें.
ध्यान दें: iOS स्टिकर ऐप बनाते समय Apple App Store Review Guidelines को फ़ॉलो करने के लिए अलग यूज़र इंटरफ़ेस (UI) बनाएँ और हमारे सैंपल ऐप के यूज़र इंटरफ़ेस (UI) का इस्तेमाल न करें.
कस्टम स्टिकर्स का नीचे लिखी ज़रूरतों को पूरा करना ज़रूरी है:
- हर स्टिकर का बैकग्राउंड पारदर्शी होना चाहिए.
- स्टिकर 512x512 पिक्सल के होने चाहिए.
- हर स्टिकर का साइज़ 100 KB से कम होना चाहिए.
आपको अपने स्टिकर्स के लिए एक आइकन भी बनाना होगा जिसका इस्तेमाल WhatsApp स्टिकर पिकर या ट्रे में आपके स्टिकर पैक को दिखाने के लिए किया जाएगा. ये फ़ोटो 96x96 पिक्सल की और 50 KB से कम की होनी चाहिए.
हम यह सलाह देंगे कि ऊपर दी गई ज़रूरतों के अलावा आप नीचे दी गई बातों पर भी ध्यान दें:
- स्टिकर सफ़ेद, काले, रंगीन और डिज़ाइन वाले अलग-अलग तरह के बैकग्राउंड पर दिखाई देंगे. इसलिए हमारी सलाह है कि आप हर स्टिकर के बाहर की ओर 8-पिक्सल का #FFFFFF स्ट्रोक ज़रूर जोड़ें. नमूने के तौर पर एक Photoshop (PSD) फ़ाइल यहाँ दी गई है.
- स्टिकर इमेज और 512x512 पिक्सल कैनवस के किनारों के बीच 16-पिक्सल का मार्जिन होना चाहिए.
स्टिकर बनाते समय अगर आपके कोई सवाल हैं या आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो रही है, तो हमें developers@support.whatsapp.com पर ईमेल भेजें. किसी भी दूसरे सवाल या समस्या के लिए सेटिंग्स > मदद > हमसे संपर्क करें पर जाकर, WhatsApp पर हमसे संपर्क करें.
स्टिकर आपको Android और iOS पर WhatsApp के नए वर्शन पर मिल सकते हैं. अगर आपको स्टिकर नहीं दिख रहे हैं, तो अपने फ़ोन के ऐप्लिकेशन स्टोर से WhatsApp को अपडेट करें.
संबंधित रीसोर्स:
- जानें कि Android | iPhone में स्टिकर का इस्तेमाल कैसे करते हैं
- स्टिकर बनाने के बारे में जानकारी