ग्रुप एडमिन को कैसे ब्लॉक करें
फ़िलहाल आप किसी ग्रुप को ब्लॉक नहीं कर सकते. हालाँकि आप ग्रुप से बाहर निकलकर ग्रुप एडमिन को ब्लॉक कर सकते हैं.
आप Android, iPhone और KaiOS में अपने ग्रुप की प्राइवेसी सेटिंग्स बदलकर यह तय कर सकते हैं कि आपको WhatsApp ग्रुप्स में कौन शामिल कर सकता है.
जिस एडमिन का फ़ोन नंबर आपके फ़ोन में सेव नहीं है उसे ब्लॉक करने के लिए:
- WhatsApp में ग्रुप चैट खोलें, फिर ग्रुप के नाम पर टैप या क्लिक करें.
- आप जिस एडमिन को ब्लॉक करना चाहते हैं उसके फ़ोन नंबर पर टैप या क्लिक करें.
- पूछे जाने पर {phone number} को मैसेज भेजें या मैसेज भेजें पर टैप या क्लिक करें.
- एडमिन के साथ खाली चैट खुल जाएगी. सबसे ऊपर मौजूद फ़ोन नंबर पर टैप या क्लिक करें.
- ब्लॉक करें पर टैप या क्लिक करके ब्लॉक करें पर टैप या क्लिक करें.
जिस एडमिन का फ़ोन नंबर आपके फ़ोन में सेव है उसे ब्लॉक करने के लिए:
Android पर:
- WhatsApp खोलें और अन्य ऑप्शन
पर टैप करके सेटिंग्स पर टैप करें. इसके बाद अकाउंट पर टैप करें और फिर प्राइवेसी पर टैप करके ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट पर टैप करें. पर टैप करें.- कॉन्टैक्ट लिस्ट में एडमिन के नाम पर टैप करें.
iPhone पर:
- WhatsApp खोलें और सेटिंग्ज़ पर टैप करके अकाउंट पर टैप करें, फिर प्राइवेसी पर टैप करके ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट पर टैप करें.
- नया जोड़ें... पर टैप करें.
- कॉन्टैक्ट लिस्ट में एडमिन के नाम पर टैप करें.
KaiOS पर:
- WhatsApp खोलें और ऑप्शन दबाएँ, फिर सेटिंग्स दबाकर ठीक है को दबाएँ.
- अकाउंट चुनकर प्राइवेसी को चुनें, फिर खोलें को चुनें.
- ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट चुनें, फिर नया जोड़ें... को चुनें.
- कॉन्टैक्ट लिस्ट में से एडमिन का नाम चुनें
- ब्लॉक करें को दबाएँ.
वेब और डेस्कटॉप पर:
- WhatsApp में अपनी चैट लिस्ट के ऊपर बने मेनू (
या ) पर क्लिक करें. - सेटिंग्स पर क्लिक करके ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें.
- ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट को जोड़ें पर क्लिक करें.
- एडमिन का नाम सर्च करके उस पर क्लिक करें.
संबंधित रीसोर्स:
- जानें कि ग्रुप की प्राइवेसी सेटिंग्स कैसे बदलते हैं
- जानें कि Android, iPhone और KaiOS पर कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक या अनब्लॉक कैसे करते हैं