WhatsApp अपडेट कैसे करें
आप अपने डिवाइस के ऐप्लिकेशन स्टोर में जाकर WhatsApp आसानी से अपडेट कर सकते हैं. ध्यान दें, अगर आपको कोई ऐसा मैसेज मिलता है जिसे आपका WhatsApp वर्शन सपोर्ट नहीं करता, तो आपको WhatsApp अपडेट करना होगा. हमारा सुझाव है कि आप हमेशा WhatsApp का नया वर्शन ही इस्तेमाल करें. इस वर्शन में नए फ़ीचर्स मौजूद हैं और कई बग फ़िक्स किए गए हैं.
Android पर:
Google Play स्टोर पर जाकर WhatsApp Messenger ढूँढें और फिर अपडेट करें पर टैप करें.
iPhone पर:
Apple App Store पर जाकर WhatsApp Messenger ढूँढें और फिर अपडेट करें पर टैप करें.
KaiOS पर:
ऐप मेनू में जाकर JioStore या स्टोर दबाएँ. दाईं ओर स्क्रोल करके सोशल और फिर WhatsApp चुनें. ठीक है या चुनें > अपडेट करें को दबाएँ.