WhatsApp वेब या WhatsApp वेब/डेस्कटॉप पर टैप करें.
Android पर कोई डिवाइस लिंक करें पर टैप करें. अगर आपके डिवाइस में बायोमेट्रिक वेरिफ़िकेशन की सुविधा है, तो स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करें.
iPhone पर कोई डिवाइस लिंक करें पर टैप करके ठीक है पर टैप करें. iOS 14 या बाद के वर्शन पर, अनलॉक करने के लिए Touch ID या Face ID का इस्तेमाल करें.
इस डिवाइस पर लॉग इन रहने के लिए अपने कंप्यूटर या Portal के QR स्क्रीन पर मुझे साइन इन रखें के बगल में मौजूद चेकबॉक्स को चुनें.
कंप्यूटर या Portal पर दिख रहे QR कोड को अपने फ़ोन से स्कैन करें.
पूछे जाने पर, हो गया पर टैप करें या उसे चुनें.
ध्यान दें: आपके डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम, डिवाइस पर सेव किए गए बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल करके वेरिफ़िकेशन करता है. WhatsApp आपके डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम में सेव की गई बायोमेट्रिक जानकारी को ऐक्सेस नहीं कर सकता.
लॉग आउट ऐसे करें
आप अपने फ़ोन, कंप्यूटर या Portal डिवाइस से WhatsApp वेब या WhatsApp डेस्कटॉप से लॉग आउट कर सकते हैं.
अपने कंप्यूटर या Portal से लॉग आउट करने के लिए:
WhatsApp वेब या WhatsApp डेस्कटॉप खोलें.
चैट लिस्ट के ऊपर मौजूद मेनू ( या ) पर क्लिक करके लॉग आउट करें पर क्लिक करें.
फ़ोन से लॉग आउट करने के लिए:
अपने फ़ोन पर WhatsApp खोलें.
Android पर अन्य ऑप्शन पर टैप करके WhatsApp वेब पर टैप करें.
iPhone पर WhatsApp की सेटिंग्ज़ में जाएँ, फिर WhatsApp वेब/डेस्कटॉप पर टैप करें.