लिंक किए गए डिवाइसेज़ के बारे में जानकारी
आप अपने फ़ोन से वेब, डेस्कटॉप और दूसरे डिवाइसेज़ लिंक करके उन पर WhatsApp इस्तेमाल कर सकते हैं. आप लिंक किए गए 4 डिवाइसेज़ और 1 फ़ोन पर WhatsApp इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपके पर्सनल मैसेजेस, मीडिया फ़ाइल्स और कॉल्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित होते हैं. हर डिवाइस WhatsApp के साथ अलग से कनेक्ट होता है. इन सभी डिवाइसेज़ पर यूज़र्स की प्राइवेसी और सुरक्षा, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से उसी तरह सुरक्षित बनी रहेगी जैसे कि WhatsApp पर होती है.
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें. हम किस तरह आपका डेटा कलेक्ट, प्रोसेस, शेयर और स्टोर करते हैं, इस बारे में जानने के लिए WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी देखें.
ध्यान दें:
- आप फ़ोन को इंटरनेट से कनेक्ट रखे बिना ही WhatsApp को लिंक किए गए डिवाइसेज़ पर इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप 14 दिन से ज़्यादा समय तक अपना फ़ोन इस्तेमाल नहीं करते, तो आप लिंक किए गए डिवाइसेज़ से लॉग आउट हो जाएँगे.
- आपको अब भी अपना WhatsApp अकाउंट रजिस्टर करना होगा और नए डिवाइस लिंक करने होंगे.
सपोर्ट न किए जाने वाले फ़ीचर्स
इन फ़ीचर्स को अभी सपोर्ट नहीं किया जाता:
- अगर आपका प्राइमरी डिवाइस iPhone है, तो लिंक किए गए डिवाइस से चैट्स को हटाना या डिलीट करना.
- आपके लिंक किए गए डिवाइस से किसी ऐसे यूज़र को मैसेज या कॉल करना जो WhatsApp का पुराना वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं.
- लिंक किए गए डिवाइसेज़ पर लाइव लोकेशन देखना.
- लिंक किए गए डिवाइसेज़ पर ब्रॉडकास्ट लिस्ट तैयार करना और देखना.
- WhatsApp वेब से लिंक प्रीव्यू के साथ मैसेज भेजना.