आप WhatsApp के क्लिक-टू-चैट फ़ीचर से किसी भी व्यक्ति के साथ चैट कर सकते हैं, भले ही उनका फ़ोन नंबर आपके फ़ोन की एड्रेस बुक में सेव न हो. अगर आपको उस व्यक्ति का फ़ोन नंबर पता है जिससे आप चैट करना चाहते हैं और उनका WhatsApp अकाउंट एक्टिव है, तो आप लिंक बना सकते हैं जिसकी मदद से आप उनके साथ चैट कर सकेंगे. लिंक पर क्लिक करने से उस व्यक्ति के साथ आपकी चैट अपने-आप खुल जाएगी. क्लिक-टू-चैट फ़ीचर आपके फ़ोन और WhatsApp वेब दोनों पर काम करता है.
https://wa.me/<number> का इस्तेमाल करें जिसमें <number> पूरे अंतर्राष्ट्रीय फ़ॉर्मेट में लिख फ़ोन नंबर है. अंतर्राष्ट्रीय फ़ॉर्मेट में फ़ोन नंबर लिखते समय उसमें ज़ीरो, ब्रैकेट या डैश का इस्तेमाल न करें.
जैसे कि:
इसका इस्तेमाल करें: https://wa.me/15551234567
इसका इस्तेमाल न करें: https://wa.me/+001-(555)1234567
पहले से लिखा हुआ मैसेज चैट की टेक्स्ट फ़ील्ड में अपने-आप दिखाई देगा. https://wa.me/whatsappphonenumber?text=urlencodedtext का इस्तेमाल करें जिसमें whatsappphonenumber अंतर्राष्ट्रीय फ़ॉर्मेट में लिखा पूरा फ़ोन नंबर है और urlencodedtext पहले से लिखा हुआ URL-एनकोडेड मैसेज है.
जैसे कि: https://wa.me/15551234567?text=I'm%20interested%20in%20your%20car%20for%20sale
पहले से लिखे हुए मैसेज के साथ लिंक बनाने के लिए, https://wa.me/?text=urlencodedtext का इस्तेमाल करें
जैसे कि: https://wa.me/?text=I'm%20inquiring%20about%20the%20apartment%20listing`
लिंक पर क्लिक करने के बाद, आपको उन संपर्कों की सूची दिखाई देगी जिन्हें आप मैसेज भेज सकते हैं.