एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप ऑन या ऑफ़ कैसे करें
WhatsApp पर आपके पर्सनल मैसेजेस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित होते हैं. इसका मतलब है कि आप और जिनके साथ आप बातचीत कर रहे हैं उनके अलावा, कोई और उन्हें सुन/पढ़ नहीं सकता. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप की मदद से आप अपने iCloud और Google डिस्क बैकअप को WhatsApp चैट्स जितना सुरक्षित बना सकते हैं.
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप ऐसे ऑन करें
- सेटिंग्स खोलें.
- चैट्स > चैट बैकअप > एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप पर टैप करें.
- ऑन करें पर टैप करें और पासवर्ड या कुंजी बनाने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें.
- बनाएँ पर टैप करें और तब तक इंतज़ार करें जब तक कि WhatsApp आपका एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप तैयार न कर ले. बैकअप तैयार होने तक अपना डिवाइस चार्जिंग पर लगा रहने दें.
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप ऐसे ऑफ़ करें
- सेटिंग्स खोलें
- चैट्स > चैट बैकअप > एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप पर टैप करें.
- ऑफ़ करें टैप करें.
- अपना पासवर्ड डालें.
- ऑफ़ करें पर टैप करके कन्फ़र्म करें कि आप वाकई एन्क्रिप्टेड बैकअप ऑफ़ करना चाहते हैं.
आपका डेटा कलेक्ट और प्रोसेस करने के साथ-साथ हम आपका एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप कैसे लेते हैं, इस बारे में जानने के लिए WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी देखें.