चैट पिन करें फ़ीचर से आप ज़्यादा से ज़्यादा तीन खास चैट को चैट सूची में सबसे ऊपर पिन कर सकते हैं, ताकि ज़रूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत ढूंढा जा सके.
iPhone पर: जिस चैट को आप पिन करना चाहते हैं, उस पर दाईं ओर स्वाइप करें, फिर पिन करें पर टैप करें.
Android पर: जिस चैट को आप पिन करना चाहते हैं, उसे टैप करके दबाए रखें, फिर चैट पिन करें
iPhone पर: पिन की गई चैट पर दाईं ओर स्वाइप करें, फिर पिन से हटाएं पर टैप करें.
Android पर: पिन की गई चैट को टैप करके दबाए रखें, फिर चैट से पिन हटाएं