फ़ॉरवर्ड किए गए WhatsApp मैसेजेस को इंटरनेट पर कैसे सर्च करें
अगर आपको कोई ऐसा मैसेज मिलता है जिसे कई बार फ़ॉरवर्ड किया गया है, तो आप उसके कॉन्टेंट के बारे में ज़्यादा जानने के लिए उसे WhatsApp चैट से ही इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं. इन मैसेज पर डबल ऐरो
ध्यान दें: अगर आप इंटरनेट पर किसी मैसेज का कॉन्टेंट सर्च करते हैं, तो इस फ़ीचर से आप वह कॉन्टेंट सीधे Google पर अपलोड कर पाएँगे. यह कॉन्टेंट WhatsApp के साथ शेयर नहीं किया जाएगा. इस कॉन्टेंट पर Google की सेवा की शर्तें और प्राइवेसी पॉलिसी लागू होगी.
- फ़ॉरवर्ड किए गए मैसेज के आगे मौजूद सर्च करें
पर टैप करें. - वेब पर ढूँढें पर टैप करें.
- ऐसा करने पर आपको वेब ब्राउज़र पर रीडाइरेक्ट किया जाएगा जहाँ आपके मैसेज से जुड़े नतीजे Google पर दिखेंगे.
संबंधित रीसोर्स:
जानें कि WhatsApp में किसी मैसेज को कितनी बार फ़ॉरवर्ड कर सकते हैं.