WhatsApp में किसी मैसेज को कितनी बार फ़ॉरवर्ड कर सकते हैं
आप किसी मैसेज को एक बार में सिर्फ़ 5 चैट्स पर फ़ॉरवर्ड कर सकते हैं. आप फ़ॉरवर्ड किए गए मैसेज को ज़्यादा से ज़्यादा 5 चैट्स पर फ़ॉरवर्ड कर सकते हैं. इसमें एक ग्रुप चैट को शामिल किया जा सकता है.
जब कोई मैसेज पहली बार भेजे जाने के बाद कम से कम 5 बार फ़ॉरवर्ड किया गया हो, तो उस पर दो ऐरो
फ़ॉरवर्ड किए गए मैसेजेस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं
फ़ॉरवर्ड किए गए मैसेजेस में एक काउंटर शामिल होता है, जो यह रिकॉर्ड रखता है कि किसी मैसेज को कितनी बार फ़ॉरवर्ड किया गया है. आपकी प्राइवेसी बनाए रखने के लिए WhatsApp यह जानकारी नहीं रखता कि किसी मैसेज को कितनी बार फ़ॉरवर्ड किया गया है और न ही वह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट्स में आपके किसी मैसेज का कंटेंट देख सकता है. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
संबंधित रीसोर्स:
जानें कि Android, iPhone, वेब और डेस्कटॉप और KaiOS पर मैसेजेस कैसे फ़ॉरवर्ड करते हैं