एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप के बारे में जानकारी
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की वजह से आपके मैसेजेस और कॉल्स, आपके और जिनसे आप चैट कर रहे हैं सिर्फ़ उन्हीं के बीच रहते हैं. कोई अन्य व्यक्ति उन्हें पढ़ या सुन नहीं सकता, WhatsApp भी नहीं. एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप की मदद से आप अपने iCloud या Google डिस्क बैकअप को WhatsApp चैट्स जितना सुरक्षित बना सकते हैं.
पासवर्ड से मिलने वाली सुरक्षा
जब आप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप लेते हैं, तो आपके मैसेजेस और मीडिया cloud पर सेव हो जाते हैं, जो पासवर्ड या 64 अंकों वाली एन्क्रिप्शन कुंजी से सुरक्षित रहते हैं. अगर आप अपना पुराना पासवर्ड या कुंजी ऐक्सेस कर पा रहे हैं, तब आप जब चाहें पासवर्ड बदल सकते हैं.
ध्यान दें: अगर आपकी WhatsApp चैट्स मिट जाती हैं और आप पासवर्ड या कुंजी भूल जाते हैं, तो आप अपना बैकअप रीस्टोर नहीं कर पाएँगे. WhatsApp आपके पासवर्ड को रीसेट या बैकअप को रीस्टोर नहीं कर सकता.
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप ऑफ़ करें
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप ऑफ़ करने के लिए अपना पासवर्ड या कुंजी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो बायोमेट्रिक वेरिफ़िकेशन या डिवाइस PIN भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप ऑफ़ कर देते हैं, तो आपके मैसेजेस और मीडिया का बैकअप cloud पर तब तक सेव नहीं होगा, जब तक कि आप उनकी सेटिंग नहीं बदलते.
iPhone पर सामान्य बैकअप
अगर आपने अपने पूरे iPhone के लिए iCloud बैकअप ऑन किया हुआ है, तो आपकी चैट्स का अनएन्क्रिप्टेड वर्शन भी iCloud पर सेव हो जाएगा. WhatsApp चैट्स और मीडिया का सिर्फ़ एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप लेने के लिए अपने डिवाइस पर iCloud बैकअप ऑफ़ करें.
आपका डेटा कलेक्ट और प्रोसेस करने के साथ-साथ हम आपका एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप कैसे लेते हैं, इस बारे में जानने के लिए WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी देखें.