WhatsApp पर पर्सनल अकाउंट और बिज़नेस अकाउंट को पहचानना आसान है. किसी चैट में, कॉन्टैक्ट की प्रोफ़ाइल देखने के लिए उसके नाम पर टैप करें. बिज़नेस अकाउंट की प्रोफ़ाइल में इनमें से एक लेबल लगा होता है:
- ऑफ़िशियल बिज़नेस अकाउंट: WhatsApp ने पता लगाया है कि यह अकाउंट एक मशहूर और वेरिफ़ाई किए गए ब्रांड का है. “ऑफ़िशियल बिज़नेस अकाउंट" की प्रोफ़ाइल में और चैट के हेडर के पास एक हरे रंग का चेकमार्क बैज लगा होता है. बिज़नेस अकाउंट का नाम आपकी एड्रेस बुक में सेव न होने पर भी आपको दिखता है.
- बिज़नेस अकाउंट: अगर कोई बिज़नेस WhatsApp Business के किसी प्रोडक्ट पर अकाउंट बनाता है, तो यह उसका डिफ़ॉल्ट स्टेटस होता है.
ध्यान दें: “ऑफ़िशियल बिज़नेस अकाउंट” लिखे होने का मतलब यह नहीं है कि WhatsApp इस बिज़नेस को सपोर्ट करता है.
संबंधित रीसोर्स