WhatsApp Business एक Android ऐप है जिसे मुफ़्त में डाउनलोड किया जा सकता है और यह छोटे बिज़नेस के मालिकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. WhatsApp Business ग्राहकों के साथ होने वाली बातचीत को आसान बनाता है, वह ऐसे टूल्स प्रदान करता है जिससे मैसेज का जल्दी व ऑटोमैटिकली जवाब दिया जा सके, उन्हें क्रमबद्ध किया जा सके. इसे WhatsApp Messenger की तरह ही बनाया गया है ताकि यह आपको उसी का एहसास कराए और उसी की तरह काम करे. आप इसका उपयोग मैसेज भेजने से लेकर फ़ोटो भेजने तक वैसे ही कर सकते हैं जैसे आप करते आए हैं.
अभी ऐप में ये फ़ीचर्स उपलब्ध हैं:
आप इसे Google Play स्टोर या App Store से डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आपका अपना कोई बिज़नेस नहीं हैं, तो आपको यह ऐप डाउनलोड करने की कोई ज़रूरत नहीं है. अपने दोस्तों, परिवारजनों और बिज़नेस से बात करने के लिए WhatsApp Messenger ऐप का इस्तेमाल करें.