WhatsApp Business अकाउंट को Instagram प्रोफ़ाइल से कैसे लिंक करें
आप WhatsApp Business ऐप पर अपने Instagram अकाउंट को अपने WhatsApp Business अकाउंट से लिंक कर सकते हैं.
बिज़नेस के लिए सुझाव: WhatsApp Business अकाउंट को Instagram प्रोफ़ेशनल अकाउंट से लिंक करने पर आपकी Instagram प्रोफ़ाइल पर WhatsApp पर जाएँ बटन ऑन हो जाएगा. WhatsApp पर जाएँ बटन से कस्टमर्स को आपके बिज़नेस से जुड़ने में आसानी होगी और आपके कस्टमर्स बढ़ेंगे.
इन अकाउंट्स को लिंक करने के लिए आपके पास:
- अपने बिज़नेस के लिए Instagram पर प्रोफ़ेशनल अकाउंट होना चाहिए.
- WhatsApp Business ऐप पर अकाउंट होना चाहिए.
- Instagram और WhatsApp Business ऐप्स के नए वर्शन होने चाहिए.
अपने Instagram अकाउंट को WhatsApp Business ऐप से ऐसे लिंक करें
आप अपने Instagram और WhatsApp Business अकाउंट को WhatsApp Business ऐप के ज़रिए लिंक कर सकते हैं.
- WhatsApp Business ऐप खोलें.
- Android पर, अन्य ऑप्शन पर टैप करें. iPhone पर, सेटिंग्ज़ पर टैप करें.
- बिज़नेस टूल्स > Facebook और Instagram पर टैप करें.
- Instagram > जारी रखें पर टैप करें. इससे Instagram का लॉग इन पेज खुल जाएगा.
- अपने Instagram अकाउंट की लॉग इन जानकारी डालें. लॉग इन करें पर टैप करें. अपने Facebook अकाउंट का इस्तेमाल करके लॉग इन करने के लिए Facebook के साथ जारी रखें पर टैप करें.
- अगर आपके पास Instagram पर पहले से ही प्रोफ़ेशनल अकाउंट है, तो अगला स्टेप जारी रखें. अगर आपके पास प्रोफ़ेशनल अकाउंट नहीं है, तो आपको प्रोफ़ेशनल अकाउंट पर स्विच करना होगा.
- अगला पर टैप करें.
- बिज़नेस या क्रिएटर चुनें. इसके बाद, अगला > अगला > अगला पर टैप करें.
- अपने अकाउंट की जानकारी कन्फ़र्म करें. जोड़ें > WhatsApp पर वापस जाएँ पर टैप करें.
WhatsApp Business ऐप खोलने पर, आपका लिंक किया गया Instagram प्रोफ़ेशनल अकाउंट Facebook और Instagram स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिखेगा.
WhatsApp Business ऐप से लिंक किए गए Instagram अकाउंट को ऐसे हटाएँ
अगर आप अपने अकाउंट कनेक्ट नहीं रखना चाहते, तो आप WhatsApp Business ऐप से Instagram और WhatsApp अकाउंट अनलिंक कर सकते हैं.
- WhatsApp Business ऐप खोलें.
- Android पर, अन्य ऑप्शन पर टैप करें. iPhone पर, सेटिंग्ज़ पर टैप करें.
- बिज़नेस टूल्स > Facebook और Instagram पर टैप करें.
- लिंक किया गया Instagram अकाउंट > WhatsApp हटाएँ > हटाएँ पर टैप करें.
हटाए जाने के बाद वह अकाउंट Facebook और Instagram स्क्रीन पर नहीं दिखेगा.
ध्यान दें:
- WhatsApp Business ऐप, Instagram की सभी बिज़नेस कैटेगरीज़ को सपोर्ट नहीं करता. "WhatsApp आपकी Instagram बिज़नेस कैटेगरी को सपोर्ट नहीं करता" यह मैसेज दिखने पर आपको अपने अकाउंट्स लिंक करने के लिए WhatsApp कॉमर्स पॉलिसी के हिसाब से अपनी Instagram बिज़नेस कैटेगरी बदलनी होगी.
- आपके अकाउंट्स लिंक करने के लिए, WhatsApp नीचे दी गई जानकारी Facebook के साथ शेयर करता है:
- अगर आपके पास Instagram पर प्रोफ़ेशनल अकाउंट नहीं है, तो आपकी WhatsApp बिज़नेस कैटेगरी शेयर की जाती है, ताकि Instagram पर आपकी प्रोफ़ेशनल बिज़नेस कैटेगरी सेट की जा सके. अगर आपके पास पहले से ही Instagram पर प्रोफ़ेशनल अकाउंट है, तो आपकी WhatsApp बिज़नेस कैटेगरी शेयर नहीं की जाती.
- आपका WhatsApp Business फ़ोन नंबर शेयर किया जाता है, ताकि आपकी Instagram प्रोफ़ाइल से कस्टमर्स आपको WhatsApp पर मैसेज भेज सकें.