लोगों के लिए आपके बिज़नेस के बारे में पता लगाना आसान बनाएँ. मौजूदा और नए ग्राहक आपके बिज़नेस अकाउंट के QR कोड को स्कैन करके आपको WhatsApp पर मैसेज भेज सकते हैं. आप पहले से लिखे हुए मैसेज को कस्टमाइज़ कर सकते हैं और आपका QR कोड तब तक एक्सपायर नहीं होता है जब तक कि आप उसे रीसेट नहीं कर देते हैं या अपना WhatsApp Business अकाउंट मिटा नहीं देते हैं.