Facebook शॉप और WhatsApp Business ऐप के इंटीग्रेशन के बारे में जानकारी
ध्यान दें: हो सकता है कि यह फ़ीचर आपके लिए अभी उपलब्ध न हो.
Facebook शॉप एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से बिज़नेस अपने कस्टमर्स के लिए अपनी शॉप को कस्टमाइज़ कर सकते हैं और उन्हें खरीदारी का बेहतरीन अनुभव दे सकते हैं. साथ ही, वे अपने बिज़नेस को Facebook के दूसरे ऐप्स पर भी दिखा सकते हैं. अपनी शॉप की मदद से बिज़नेस ओनर्स, कस्टमर्स को अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ के बारे में बता सकते हैं. इस टूल के बेहतरीन फ़ीचर्स की मदद से बिज़नेस, कस्टमर्स के साथ बेहतर तरीके से जुड़ सकते हैं.
ध्यान दें: WhatsApp Business ऐप पर रजिस्टर किए गए फ़ोन नंबर ही शॉप से लिंक किए जा सकते हैं.