कैटेलॉग के बारे में जानकारी
WhatsApp Business ऐप के यूज़र्स, कैटेलॉग बनाकर अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ कस्टमर्स के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं. कैटेलॉग को बिज़नेस प्रोफ़ाइल में देखा जा सकता है.
कैटेलॉग में हर प्रोडक्ट या सर्विस के लिए एक खास टाइटल होता है. साथ ही, उनकी कीमत, जानकारी, वेबसाइट लिंक और प्रोडक्ट कोड के लिए ऑप्शनल फ़ील्ड भी होता है. इन फ़ील्ड्स की मदद से कस्टमर्स, कैटेलॉग में आसानी से प्रोडक्ट्स पहचान सकते हैं. बिज़नेसेज़ अपने कैटेलॉग में ज़्यादा से ज़्यादा 500 प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ अपलोड कर सकते हैं.
अप-टू-डेट कैटेलॉग की मदद से कस्टमर्स बिज़नेस से संपर्क करने के अलावा, उन प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ को सर्च कर सकते हैं जिन्हें वे खरीदना चाहते हैं. कस्टमर्स उस प्रोडक्ट या सर्विस को चुन सकते हैं जिसे वे खरीदना चाहते हैं और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं या सवाल पूछने के लिए बिज़नेस को मैसेज भेज सकते हैं.
छोटे बिज़नेसेज़, कैटेलॉग शेयर करके अपने कैटेलॉग का प्रचार कर सकते हैं और ज़्यादा से ज़्यादा नए कस्टमर्स बना सकते हैं. WhatsApp Business यूज़र्स उन कस्टमर्स को अपना पूरा कैटेलॉग भेज सकते हैं जिनके साथ वे पहले से कनेक्टेड हैं. यूज़र्स अपने कैटेलॉग का लिंक सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर कर सकते हैं, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा नए कस्टमर्स उनके बिज़नेस तक पहुँच सकें और उनके प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में सीधे मैसेज भेज सकें.
संबंधित रीसोर्स
- जानें कि Android, iPhone और वेब और डेस्कटॉप पर कैटेलॉग कैसे बनाते हैं और कैसे अप-टू-डेट रखते हैं
- जानें कि Android, iPhone या वेब और डेस्कटॉप पर कैटेलॉग के लिए कलेक्शन कैसे बनाते हैं और कैसे मैनेज करते हैं
- जानें कि Android, iPhone या वेब और डेस्कटॉप पर कस्टमर्स के साथ प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ कैसे शेयर करते है
- जानें कि कैटेलॉग कैसे देखते हैं